
सऊदी प्रिंस दिल्ली पहुंचे .
- Uff Yeh --
- 19-02-2019 --
- 16:54
मंगलवार देर रात सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की और गले लगाया । । क्राउन प्रिंस के दो दिवसीय दौरे में दोनों देशों के बीच सुरक्षा, सहयोग और नौसैनिक अभ्यास जैसे मामलों पर चर्चा होगी। उनका यह दौरा पुलवामा हमले के बाद हो रहा है इससे पूर्व प्रिंस ने पाकिस्तान का दौरा किया था और उसे लाखों डॉलर के एम्ओयु में हस्ताक्षर हुए थे !
Comment