Gaay ne diya dhoodh kam to jimmedar ? yeh..
रामकुवारी की गाय ने आज दूध कम दिया । खुराक भी पूरी दी और सेहत भी दुरुस्त ...फिर मुई गाय को हुआ क्या कि आज दूध का बर्तन आधा भी न हो पाया ।
दिमागी माथा पच्ची चल ही ररहीं थी कि अचानक भेजे के सातवें घोड़े ने दौड़ लगा दी ।
रामकुवारी समझ गयी ...मूई कंग्रेस की वजह से हुआ ...या हो सकता है कि नेहरू के भाषण ने उसके काम में टांग मार दी हो ।
सब कुछ सम्भव है ...जब महंगाई बढ़ सकती है,बाढ़ आ सकती है तो गाय कम दूध क्यों नही दे सकती ।
अब देखिए मप्र के एक हिस्सा बाढ़ से जूझ रहा है ..वजह कांग्रेस... भाजपा के नेता जी का ज्ञान पकड़िए ।
यह भी याद हओ न।
सही है...राजनीति है... मीठा मीठा गप्प और कड़वा कड़वा थू...।
बस इत्ती से कहानी है...जो फिलहाल भाजपा की जुबानी है
Comments