सुनिए हंस हंस कर पेट पकड़ लेंगे! इमरान खान के मंत्री ने यह क्या किया ?
पडोसी देश पाकिस्तान से भले ही हमारी ठनी रहती हो| लेकिन जितना मनोरंजन यह करता है और कोई भी नहीं!
आए दिन कॉमेडियन,मीडिया भारतीयों को हंसाता रहा है| लेकिन अब तो पाक सरकार भी हंसाने से नहीं चूक रही है |
जी इमरान खान साहब के मंत्री ने गार्लिक को अदरक बताकर सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं| जो देखो वो मंत्री जी के ज्ञान को लेकर मज़े ले रहा है | तरह तरह के मीम्स और जोक्स वॉयरल हैं|
दरअसल महंगाई को लेकर पाक सरकार के सूचना मंत्री फवाद चौधरी मीडिया से मुखातिब थे| अचानक Garlic का ज़िक्र हुआ | मंत्री जी अदरक और लहसुन में ऐसे फंसे कि गार्लिक को अदरक बता गए |
देखिए हंस हंस कर पेट में बल पड़ जाएंगे
Comments