Actress ने कहा कुछ ऐसा कि उफ्फ़..पड़ गए अब लेने के देने
आम लोगों का बेडापार करने वाले भगवान की जिम्मेदारी बढ़ी है| पापियों को तारने के साथ साथ अब खरपतवार की तरह ऊग आने वाली वेबसीरीज को हिट कराने की भी|
जय हो...नज़र फेंकिए ... बेहूदगी से खींसे निपोरती ..यह हैं टीव्ही से खिसककर ओटीटी प्लेटफाँर्म पर रोज़ीरोटी तलाशती अभिनेत्री श्वेता तिवारी| जिंदगी की कई गर्मियां देख चुकी है|
बाल बच्चेदार भी हैं लेकिन अक्ल ... उफ्फ ... ?
अब दिमागी हैजा ऐसा कि .. बददिमाग का दिमाग भी भैरा जाए|
अब क्या बोला जाए ... खुद आप ही सुन लीजिए |
सुना आपने ... अब भगवान को जैसे कोई काम बचा ही न हो !
ऐक्ट्रेस ने न सिर्फ आस्था का कचरा किया बल्कि अपने दिमाग का साइज़ भी बता दिया |
मसला भोपाल का है| वेबसीरीज का अनाउंसमेंट होना था| एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी अपनी पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी| बस बातों ही बातों में ऐसी बहकी की लोगों के निशाने पर आ गई|
सरकार भी नाराज़ है| गृहमंत्री एवं प्रवक्ता मध्यप्रदेश सरकार डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मामले के जाँच के आदेश दे दिए हैं और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात भी कही है|
चलिए लोग नाराज़ हैं,सरकार की नज़रे भी तिरछी हैं| लेकिन गुरु बैठे बैठाए प्रोडक्ट की ब्रांडिंग तो हो गई ?
अब माफ़ी वाफी मांगकर मामला सेटल .. लेकिन बॉस...ठोस सबक तो मिलना बनता है, ताकि सिर्फ फायदे के लिए भविष्य में तरह से आस्था से खिलवाड़ न हो
Comments