उफ्फ़..कांग्रेस को हुआ 'गुटोना'। वॉयरल वीडियो ने खोली पोल
पूरे देश मे कोरोना का कहर है और मप्र की कांग्रेस पार्टी पर घनघोर ...#गुटोना !
कोरोना का तो वैक्सीन,मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग से बचाव है लेकिन कांग्रेस के बदन पर हावी हो चुका #गुटोना का कोई तोड़ नही।
गुटोना.. नही समझे..अरे साहब गुटबाजी?
वो रोग, जो जैसे तैसे हासिल हुई सत्ता को संक्रिमत करके लील चुका है। बस अब संगठन की लँका लगाने में जुटा है।
वेरिएंट पुराने ही है लेकिन नया पेंच सामने है..और वो भी ऐसा कि... कांग्रेस पार्टी के ऊपर आसमान में बैठे संस्थापक भी सिर फोड़ लें।
वीडियो देखिए .वो उस दिन के घटनाक्रम का पोल खोलता है...जब दिग्गी बाबू सीएम से मुलाकात का समय न मिलने पर फूफा बनकर धरने पर बैठ गए।
यहां कमलबाबू तफरीह से लौटे तो पता चला कि उनके पीछे रायता फैला हुआ है। और सूचना देने वाले खुद सीएम शिव बाबू। माथा ठनका तो सीधे धरनास्थल पहुंचे। फिर जो...खुलासा हुआ...? आप खुद ही अपने स्वस्थ कानो से सुनिए और दिमाग से गुनिए।
मतलब कुल जमा...कांग्रेस का कुछ नही होने वाला..। जो थोड़ा बहुत है..वो गुटोना की इस लहर में स्वाहा ही समझिए
Comments